ऊना: एसबीआई सर्विस मैनेजर पर दो युवतियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप, मामला दर्ज

una-sbi-service-manager-sexual-harassment-case-2025

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एसबीआई के सर्विस मैनेजर पर दो युवतियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला थाना ऊना में शिकायत दर्ज हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानें पूरा घटनाक्रम।

अश्लील प्रस्ताव देकर महिला कर्मचारी को फंसाने की कोशिश

“मुझसे फिजिकल रिलेशन बना लो, तुम्हें iPhone दूंगा।” एसबीआई शाखा में कार्यरत एक Service Manager ने अपनी जूनियर महिला सहकर्मी को कुछ इसी तरह का अश्लील मैसेज भेजा। वह लगातार दो महिला कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बनाकर sexual relationship के लिए मजबूर कर रहा था।

 महिला कर्मचारी ने दिखाई हिम्मत, बनाया Video Proof

पीड़ित महिला ने presence of mind दिखाते हुए आरोपी की छेड़छाड़ की घटना का video evidence बना लिया। यह मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है, जहां State Bank of India (SBI) के सर्विस मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

 आरोपी पर दो महिला कर्मचारियों ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

जानकारी के अनुसार, Manindra Kanwar, जो ऊना जिले की एसबीआई शाखा में Service Manager के पद पर कार्यरत है, उस पर दो महिला कर्मचारियों ने sexual harassment और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों के अनुसार, आरोपी उन्हें लंबे समय से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव दे रहा था।

 लालच और धमकी दोनों का इस्तेमाल करता था आरोपी

महिला कर्मचारियों का आरोप है कि मैनेजर उन्हें आईफोन देने का लालच देकर manipulate करता था और लगातार मैसेज भेजता था। एक पीड़िता ने बताया कि वह लंबे समय से उसे नजरअंदाज कर रही थी, लेकिन 2 जुलाई को आरोपी ने एक अन्य महिला सहयोगी के साथ inappropriate behavior किया।

कैमरे में कैद हुई अश्लील हरकत, वीडियो ने खोली पोल

इस दौरान महिला कर्मचारियों ने आरोपी की हरकत को मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। यह video clip उसके व्यवहार को स्पष्ट रूप से उजागर करता है और पुलिस को सौंपे गए साक्ष्यों में यह सबसे अहम कड़ी है।

 साहस दिखाकर शिकायत दर्ज करवाई

महिलाओं ने साहस दिखाते हुए पूरी घटना की written complaint महिला थाना ऊना में दर्ज करवाई और वीडियो सबूत भी सौंप दिया। यह SBI ऊना में पिछले 4 वर्षों में दूसरा बड़ा sexual misconduct का मामला है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस

ऊना के Additional SP Sanjeev Bhatia ने बताया कि पुलिस ने IPC sections के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीडियो साक्ष्यों और शिकायतों के आधार पर मामले की detailed investigation की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *