संतोषगढ़ के युवक से नौकरी के नाम पर 7 लाख की ठगी, कांस्टेबल समेत आठ पर आरोप

हिमाचल के संतोषगढ़ निवासी युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कांस्टेबल सहित आठ लोगों पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ऊना में नौकरी के नाम पर 7 लाख की ठगी, कांस्टेबल सहित 8 लोगों पर आरोप

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पुलिस कांस्टेबल समेत आठ लोगों पर नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपए की ठगी का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित युवक को दिया गया जॉइनिंग लेटर फर्जी निकला।

चंडीगढ़ से गुरुग्राम तक घुमाते रहे ठग

संतोषगढ़ निवासी नीतिश कुमार को ठगों ने नौकरी का झांसा देकर चंडीगढ़, लुधियाना, दिल्ली और गुरुग्राम बुलाया। हर जगह उससे नकद और ऑनलाइन माध्यम से पैसे वसूले गए। फर्जी इंटरव्यू, मेडिकल और ट्रेनिंग तक करवाई गई। बाद में जो दस्तावेज दिए गए, वे पूरी तरह जाली पाए गए।

एसबीआई अधिकारी और कृषि अफसर बनकर किया छल

नीतिश ने बताया कि चंडीगढ़ में एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात करवाई गई, जिसने खुद को जॉब एजेंट बताया। वहीं एक महिला से मिलवाया गया, जो खुद को एसबीआई की अधिकारी बताती थी। कांगड़ निवासी आरोपी खुद को बड़ा कृषि अधिकारी बताता था। इस पूरे गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल थीं।

एएसपी को सौंपी शिकायत, जांच शुरू

पीड़ित ने ऊना के एएसपी सुरेंद्र शर्मा को शिकायत सौंपते हुए मांग की है कि पुलिस कांस्टेबल सहित सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एएसपी ने बताया कि उन्हें धोखाधड़ी और ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *