हिमाचल प्रदेश में एक शराब ठेके को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आगजनी की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बस अड्डा के पास हुई आगजनी की घटना
करसोग उपमंडल मुख्यालय के बस अड्डा के पास बीती रात शरारती तत्वों ने एक शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव किया और फिर आग लगा दी।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
आगजनी की यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चार शरारती तत्व दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान के लिए करसोग पुलिस काम कर रही है। कुछ सुराग पुलिस के हाथ भी लगे हैं।
ठेका मालिक ने समय रहते बुझाई आग
ठेका परिसर भवन के मालिक नरेश शर्मा ने बताया कि आधी रात के बाद अचानक एक धमाका हुआ। जब वह मौके पर पहुंचे, तो ठेके में आग लगी हुई थी, जिसे तत्काल बुझाने की कोशिश की गई।
पुलिस मौके पर, जांच जारी
सूचना मिलते ही डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और जल्द आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।