Minjar Fair 2025: देवी-देवताओं के नजराने में बढ़ोतरी, जानें अब कितने रुपए मिलेंगे

minjar-fair-2025-devi-devta-honorarium-increased-approved

हिमाचल के ऐतिहासिक मिंजर मेले में भाग लेने वाले देवी-देवताओं को अब पहले से अधिक नजराना मिलेगा। प्रशासन ने इस बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। जानें कितने रुपए बढ़ाए गए और किन-किन देवताओं को मिलेगा लाभ।

मिंजर मेला: देवी-देवताओं के नजराने में बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 11 हजार रुपए

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की शोभायात्रा में भाग लेने वाले देवी-देवताओं के नजराना को अब बढ़ा दिया गया है। पहले यह राशि 7,600 रुपए थी, जिसे अब 11,000 रुपए कर दिया गया है। इस निर्णय को प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है।

इस बार शोभायात्रा में ‘स्वच्छ चंबा’ थीम भी होगी शामिल

इस वर्ष मिंजर मेले की शोभायात्रा में ‘स्वच्छ चंबा’ थीम को भी जोड़ा गया है। शोभायात्रा में स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक और स्थानीय प्रतिनिधि स्वच्छता का संदेश देते हुए शामिल होंगे।

बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

ये फैसले शुक्रवार को आयोजित मिंजर मेला शोभायात्रा उपसमिति की बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने की। बैठक में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, सहायक अभियंता संजीव शर्मा और कनिष्ठ अभियंता नीतिका भी मौजूद रहीं।

शोभायात्रा को और आकर्षक बनाने के सुझाव

बैठक में उपसमिति के सदस्यों से शोभायात्रा को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए। विशेष रूप से शुभारंभ और समापन समारोह के समय शोभायात्रा को भव्य और जनसहभागिता वाला बनाने पर ज़ोर दिया गया।

नगरवासियों से शोभायात्रा में भागीदारी का आह्वान

शहरवासियों से अपील की गई है कि वे शोभायात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही सभी वार्ड पार्षदों से आग्रह किया गया कि वे अपने क्षेत्रों के लोगों को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

छह देवी-देवता होंगे शोभायात्रा का हिस्सा

समिति की संयोजक नीलम नैय्यर ने बताया कि मेले की समापन शोभायात्रा में छह देवी-देवता शामिल होंगे और उन्हें 11 हजार रुपए नजराना दिया जाएगा, जिसकी स्वीकृति प्रशासन द्वारा दे दी गई है।

स्वच्छता पर रहेगा विशेष ध्यान

मिंजर मेले के दौरान शहर को स्वच्छ रखने के लिए भी विशेष कदम उठाए जाएंगे। शोभायात्रा में शामिल लोग स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।

बैठक में समिति के ये सदस्य रहे मौजूद

इस बैठक में समिति के गैर सरकारी सदस्य उदय शर्मा, राकेश कुमार, भूपिंद्र जसरोटिया, अजितेश शर्मा, एजाज मिर्जा, ओमप्रकाश, मनजीत जसरोटिया व चौगान वार्ड के पार्षद खालिद मिर्जा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version