हिमाचल के मंडी जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हालात भयावह हो गए हैं। गाड़ियां खिलौनों की तरह टूटी-बिखरी पड़ी हैं और घरों-दुकानों में घुटनों तक कीचड़ भर गया है।
जेल रोड मंडी में फटा बादल, मचा भारी कहर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सदर क्षेत्र में जेल रोड के पास मंगलवार सुबह बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। पूरे इलाके में हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला। घरों और दुकानों में भारी मलबा और कीचड़ भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
70 गाड़ियां तबाह, तीन की मौत
अलसुबह आए इस सैलाब में करीब 70 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही इस त्रासदी में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। भूस्खलन के कारण कई घर और सड़कें मलबे में दब गई हैं।
नेता प्रतिपक्ष मौके पर, राहत कार्य जारी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौके पर पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। प्रशासन की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं और प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है।
कुल्लू में भारी बारिश, किसानों की मुश्किलें बढ़ीं
जिला कुल्लू में भी बीती रात से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि अभी तक कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सड़कों पर कीचड़ भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है। इसका असर किसान-बागबानों की फसल और सब्जियों की मंडी तक पहुंच पर पड़ा है।
नदियों का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा
लगातार बारिश से ब्यास, पार्वती और अन्य सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कुल्लू में जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं बारिश ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है।
बादल फटने के बाद खिड़की से कूदकर बचाई जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ परिवारों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई, क्योंकि पानी और मलबा इतनी तेजी से घरों में घुसा कि बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।