कंगना रनौत का बयान: ‘बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाना चाहती थी, लेकिन जयराम ठाकुर ने रुकने को कहा’

kangana-ranaut-flood-visit-stopped-on-jairam-thakur-advice-2025

बॉलीवुड अभिनेत्री व मंडी से सांसद कंगना रनौत ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिए जाना चाहती थीं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सलाह पर उन्होंने फिलहाल रुकने का निर्णय लिया। जानें पूरा मामला।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बीच कंगना ने दी सफाई

बादल फटने और भारी बारिश से आई बाढ़ तथा भूस्खलन के बाद मंडी जिले में तबाही मच गई। इस आपदा के बीच प्रभावित क्षेत्रों में न पहुंचने को लेकर सांसद कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। लोगों ने उन्हें मदद के समय अनुपस्थित रहने पर सवाल उठाए, जिसके बाद कंगना ने अपना स्पष्टीकरण दिया।

 कंगना का दावा: ‘प्रभावित क्षेत्रों में जाने की कोशिश की’

कंगना रनौत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने मंडी के सराज और अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि हिमाचल में हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही दिल को झकझोर देती है और वे स्वयं क्षेत्र में राहत कार्य देखने को इच्छुक थीं।

 जयराम ठाकुर की सलाह पर रुकने का किया निर्णय

कंगना ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने उन्हें सलाह दी कि जब तक संपर्क मार्ग और पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक क्षेत्र में जाना उचित नहीं होगा। इसलिए उन्होंने फिलहाल इंतजार करना उचित समझा।

 मंडी में रेड अलर्ट, प्रशासन की अनुमति का इंतजार

कंगना ने यह भी जानकारी दी कि मंडी के डीसी ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में वह प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही हैं और जैसे ही अनुमति मिलेगी, वह जल्द प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगी।

 सोशल मीडिया पर पोस्ट पर मिले तीखे कमेंट्स

हालांकि, उनकी सफाई के बावजूद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि यह इंतजार का नहीं, बल्कि ज़मीन पर खड़े होकर लोगों की मदद करने का समय है। उन्होंने कंगना की अनुपस्थिति को निराशाजनक बताते हुए पुनर्विचार की मांग की।

जयराम ठाकुर ने नहीं की टिप्पणी

जब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस विषय पर पूछा गया कि क्या उन्होंने कंगना को प्रभावित क्षेत्रों में जाने से रोका, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इससे स्थिति को लेकर और भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *