Site icon Thehimachal.in

Mandi आपदा: गृह मंत्री ने जयराम ठाकुर से की बात, राहत कार्यों की ली जानकारी

home-minister-amit-shah-speaks-to-jairam-thakur-on-mandi-disaster-relief-work

मंडी में आपदा के हालात पर गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की। बातचीत में प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली गई।

गृह मंत्री अमित शाह ने जयराम ठाकुर से फोन पर की बात

शुक्रवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंडी जिले में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से फोन पर बातचीत की। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी ली।

सेना की टुकड़ी पहुंची, राहत सामग्री दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही

जयराम ठाकुर ने बताया कि एनडीआरएफ के अलावा अब सेना की एक टुकड़ी भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच चुकी है। यह टुकड़ी दुर्गम इलाकों में फंसे लोगों तक राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में जुटी है।

राहत कार्यों में लगी सभी एजेंसियों की सराहना

उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों की सेवाओं की सराहना की और कहा कि सभी टीमें पूरी मुस्तैदी से राहत कार्यों को अंजाम दे रही हैं। लापता लोगों की तलाश और प्रभावितों की सहायता में इनका योगदान अहम है।

वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संपर्क में हैं जयराम ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से एनडीआरएफ के सेकंड कमांडेंट रजनीश, एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्जित सेन और जिला पुलिस प्रमुख साक्षी वर्मा से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

बगस्याड़ पहुंचकर अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

सुबह ही जयराम ठाकुर बगस्याड़ पहुंचे और जलशक्ति, बिजली व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने दूरसंचार सेवाओं को बहाल करने को लेकर भी टेलीकॉम अधिकारियों से बात की।

प्राथमिकता: फंसे और लापता लोगों को जल्द राहत

उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता फिलहाल फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालना और लापता लोगों की तलाश करना है। सभी टीमें स्थानीय लोगों से लगातार फीडबैक लेकर सामंजस्य से काम कर रही हैं।

बारिश में भी मशीनों का काम जारी, हौंसला बढ़ाया

जयराम ठाकुर ने हरनाल नाला क्षेत्र में सड़क बहाली में लगी मशीनों के पास पहुँचकर काम कर रहे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि टीमों की कोशिश है कि आज शाम तक थुनाग पहुंचा जाए।

मनोहर लाल खट्टर ने भी जताई संवेदना, मदद का भरोसा

पूर्व मुख्यमंत्री जब थुनाग की ओर पैदल जा रहे थे, उस दौरान शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी फोन आया। उन्होंने केंद्रीय उपक्रमों की मदद और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version