हिमाचल प्रदेश में ई-केवाईसी न कराने पर 16,521 राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं। इससे करीब दो लाख उपभोक्ताओं को राशन वितरण से वंचित कर दिया गया है। सरकार ने समय रहते ई-केवाईसी पूरी करने की अपील की है।
ई-केवाईसी न होने पर अभी भी 16521 राशन कार्ड ब्लॉक होने से दो लाख नौ हजार 571 लोगों को डिपो में मिलने वाले सस्ते राशन का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रदेश के 97 प्रतिशत राशन कार्ड धाराकों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऐसे में अब इन राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी न होने तक डिपुओं में राशन नहीं मिलेगा।
16,521 राशन कार्ड ब्लॉक, दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं का राशन बंद
प्रदेश में ई-केवाईसी न होने के कारण अभी तक 16,521 राशन कार्ड ब्लॉक हैं। इससे करीब 2,09,571 लोगों को डिपो से सस्ता राशन नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के 97 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है, लेकिन जिनका अभी तक यह पूरा नहीं हुआ है, उन्हें राशन की सुविधा नहीं मिल रही है।
एक सदस्य की ई-केवाईसी न होने पर पूरे परिवार का राशन कार्ड ब्लॉक
ऐसे कई परिवार हैं जिनके एक सदस्य की ई-केवाईसी अधूरी है, चाहे वे विदेशों या देश के अन्य राज्यों में ही क्यों न रहते हों। इस वजह से पूरे परिवार के राशन कार्ड को अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया गया है, जिससे परिवार के अन्य सदस्य भी राशन नहीं ले पा रहे हैं।
ई-केवाईसी के लिए नया मोबाइल ऐप लॉन्च, देश-विदेश में रह रहे लोग कर सकते हैं सुविधा का लाभ
इस समस्या को हल करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने ‘eKYC PDS HP Face’ नामक मोबाइल ऐप विकसित किया है। अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र राठौर ने बताया कि इस ऐप के जरिए प्रदेश के बाहर या विदेशों में रहने वाले उपभोक्ता भी घर बैठे ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे डाउनलोड कर आसानी से प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।