हिमाचल में तीन दिन बारिश से राहत, कमजोर हुआ मानसून | 27 जुलाई को यलो अलर्ट जारी

himachal-monsoon-weakens-rain-relief-yellow-alert-27-july

प्रदेश के सभी जिलों में इन तीनों दिनों में बारिश नहीं होगी। 27 जुलाई के लिए कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट दिया है। इस दिन शेष जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर व लाहुल-स्पीति में बारिश नहीं होगी।

कमजोर पड़ा मानसून, पूरे प्रदेश में 24 से 26 जुलाई तक नहीं होगी बारिश

हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर कमजोर पड़ गया है, जिससे प्रदेशवासियों को अगले तीन दिन तक बारिश से राहत मिलने जा रही है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24, 25 और 26 जुलाई को प्रदेश के किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है।

27 जुलाई को तीन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

27 जुलाई को मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
अन्य जिलों — ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।

 अब तक हिमाचल को ₹1382 करोड़ का नुकसान

हाल ही में आई आपदाओं के कारण हिमाचल प्रदेश को अब तक ₹1382.16 करोड़ का नुकसान हो चुका है।
बुधवार शाम तक हुए आकलन के अनुसार राज्य सरकार इस नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से लगातार अनुरोध कर रही है।
एक दूसरी केंद्रीय टीम भी प्रदेश में पहुंच चुकी है, जो नुकसान के कारणों की जांच कर रही है।

344 सड़कें, 169 ट्रांसफार्मर और 230 पेयजल योजनाएं बंद

अब भी प्रदेश में कई बुनियादी सेवाएं प्रभावित हैं:

344 सड़कें बंद

  • 1 राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-70) अवरुद्ध
  • 169 बिजली ट्रांसफार्मर ठप
  • 230 पेयजल योजनाएं बंद

जिलेवार बंद सड़कें:

  • मंडी: 232
  • कुल्लू: 71
  • लाहुल-स्पीति: 15
  • कांगड़ा: 11
  • चंबा: 4
  • सिरमौर: 4
  • शिमला: 2
  • सोलन: 2
  • ऊना: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version