दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर दुनियाभर से शुभकामनाओं का तांता लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें दी शुभकामनाएं। जानिए किसने क्या कहा।
दलाई लामा का 90वां जन्मदिन: मकलोडगंज में वैश्विक उल्लास, पीएम मोदी, अमेरिका और बॉलीवुड से शुभकामनाओं की बौछार
बौद्ध नगरी मकलोडगंज स्थित त्सुगलगखंग बौद्धमठ में रविवार को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिन पूरी भव्यता और आध्यात्मिक भावनाओं के साथ मनाया गया। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह में दलाई लामा स्वयं उपस्थित रहे, और उन्होंने करुणा, सौहार्द और आंतरिक शांति के महत्व पर बल देते हुए कहा, “मैं एक साधारण बौद्ध भिक्षु हूं।”
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.4 अरब भारतीयों की ओर से शुभकामनाएं दीं। उनका संदेश निर्वासित सरकार के सिक्योंग पेंपा छेरिंग द्वारा पढ़ा गया, जिसमें दलाई लामा को प्रेम और धैर्य का प्रतीक बताया गया।
अमेरिका और बॉलीवुड ने जताया सम्मान
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दलाई लामा को “एकता, शांति और करुणा का दूत” बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं भेजीं। इस ऐतिहासिक अवसर पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी दलाई लामा को विशेष बधाइयाँ दीं।
हेमा मालिनी, ईशा देओल, रवीना टंडन और दीया मिर्जा ने वीडियो संदेशों के माध्यम से दलाई लामा के योगदान की सराहना की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और राजीव रंजन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर, और सिक्किम के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से शामिल हुए।
धर्मगुरु के निर्णय का सम्मान
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हम एक अनुयायी के रूप में और विश्वभर के लाखों श्रद्धालुओं की ओर से यह कहना चाहते हैं कि परम पावन दलाई लामा के हर निर्णय और परंपरा का हम पूरी तरह पालन करेंगे।”
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा माहौल
समारोह में विभिन्न देशों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया। माहौल भक्तिभाव और वैश्विक एकता से ओतप्रोत रहा।