चंबा में भव्य तरीके से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला

chamba-international-minjar-mela-grand-opening

चंबा जनपद के आठ दिवसीय ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का रविवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मेले के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इससे पहले रविवार सुबह नगर परिषद कार्यालय से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का भव्य शुभारंभ

चंबा जनपद में आयोजित ऐतिहासिक और आठ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का रविवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मेले की शुरुआत की घोषणा की।

शोभायात्रा से हुई सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत

रविवार सुबह नगर परिषद कार्यालय से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसकी अगुवाई एडीएम अमित मैहरा ने की। यात्रा के दौरान राज्यपाल ने लक्ष्मीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद बंसी गोपाल मंदिर में मिंजर अर्पित की गई।

पिंक पैलेस और ऐतिहासिक मंदिरों में निभाई गई परंपराएं

शोभायात्रा के तहत पिंक पैलेस पहुंचकर मिर्जा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एजाज मिर्जा ने भगवान रघुवीर को मिंजर अर्पित की। फिर यात्रा हरिराय मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना के बाद यात्रा ऐतिहासिक चौगान मैदान की ओर रवाना हुई।

राज्यपाल ने ध्वजारोहण कर मेले का किया औपचारिक उद्घाटन

चौगान मैदान में राज्यपाल ने ध्वजारोहण कर मेले का आधिकारिक उद्घाटन किया। उन्होंने मिंजर उत्सव को लोक परंपराओं और आस्थाओं से जुड़ा बताते हुए इसकी सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित किया।

नशे के खिलाफ दिया गया जागरूकता का संदेश

राज्यपाल ने हिमाचल में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की और लोगों को इसके खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मिंजर उत्सव में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द का अद्भुत संगम

अपने संबोधन में राज्यपाल ने मिंजर मेले में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की भावना की सराहना की। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

संपूर्णता अभियान के अंतर्गत राज्यपाल ने जिला और उपमंडल स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। डीसी मुकेश रेप्सवाल ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

खेलकूद और प्रदर्शनी गतिविधियों का हुआ उद्घाटन

राज्यपाल ने मेले के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं और विभागीय प्रदर्शनी स्टालों का उद्घाटन किया। एसपी अभिषेक यादव ने राज्यपाल को चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया।

मेले में मौजूद रहे कई गणमान्य अतिथि

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक नीरज नैयर, डॉ. हंसराज, डॉ. जनकराज, और कई प्रशासनिक अधिकारी व मेला समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *