मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं से वसूली गई फीस पर उठे सवाल

manimahesh-entry-fee-bjp-criticism

मणिमहेश की अधिकारिक यात्रा से पहले और बाद में डल झील की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तय फीस पर भाजपा ने सवाल खड़े कर दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ‘दिव्य हिमाचल की खबर’ को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसका शीर्षक शुल्क की सरकार दिया है।

मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से ली जा रही फीस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, इसे आस्था पर आघात बताया जा रहा है।

श्रद्धालुओं से वसूली जा रही फीस पर भाजपा ने उठाए सवाल

मणिमहेश यात्रा की आधिकारिक शुरुआत और समापन से पहले डल झील जाने वाले श्रद्धालुओं से वसूली जा रही 100 रुपये की फीस को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे ‘शुल्क की सरकार’ बताया है, जबकि भरमौर-पांगी के विधायक डॉ. जनक राज ने इसे ‘जजिया कर’ की संज्ञा दी है।

ईको डिवेल्पमेंट कमेटी का फैसला बना सियासी मुद्दा

भरमौर में हाल ही में आयोजित ईको डिवेल्पमेंट कमेटी मणिमहेश की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि यात्रा से पहले और बाद में डल झील जाने वाले श्रद्धालुओं से एंट्री-कम-सेनिटेशन फीस के रूप में 100 रुपये लिए जाएंगे। भाजपा नेताओं ने इस निर्णय को लेकर सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है।

फीस को सफाई व्यवस्था के लिए बताया गया जरूरी

कमेटी का तर्क है कि यह शुल्क मणिमहेश क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की गाइडलाइंस के तहत गठित ईको डिवेल्पमेंट कमेटी ने इस दिशा में निर्णय लिया है, ताकि तीर्थस्थल पर स्वच्छता बनी रहे।

जयराम ठाकुर का तीखा हमला: “शुल्क की सरकार”

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे श्रद्धालुओं पर आर्थिक बोझ बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले को ‘शुल्क की सरकार’ कह कर सरकार की नीतियों की आलोचना की।

जनक राज ने लगाया ‘जजिया कर’ जैसा आरोप

विधायक डॉ. जनक राज ने भी सोशल मीडिया पर इस फैसले को आस्था पर करारोपण बताते हुए ‘जजिया कर’ हैशटैग के साथ सरकार की आलोचना की। उन्होंने इसे हिंदू आस्थाओं के साथ अन्याय बताया।

रोजगार के मुद्दे पर भी जयराम ठाकुर का हमला

शिमला में जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बेरोजगारी को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवाओं को सिर्फ हवा में नौकरियां बाँटने के दावे कर रहे हैं, जबकि कर्मचारी चयन आयोग ढाई साल से भंग पड़ा है।

महिलाओं से किए वादे भी अधूरे: जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने सरकार की उस चुनावी गारंटी पर भी सवाल उठाया, जिसमें प्रदेश की 18 से 59 वर्ष की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने का वादा किया गया था। उन्होंने पूछा कि यह राशि अब तक क्यों नहीं दी जा रही।

मशोबरा बालिका आश्रम की घटना पर जताया शोक

इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने मशोबरा स्थित बालिका आश्रम में युवती की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version