हिमाचल प्रदेश में पकड़े गए एक युवक का संबंध पाकिस्तान से सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, वह भारत की संप्रभुता को खतरे में डालने की गतिविधियों में शामिल था। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
मोबाइल से मिला संदिग्ध कंटेंट, आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बरामद
फोरेंसिक जांच में युवक के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी मिले हैं। आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर AK-47 गन, पाकिस्तान का झंडा, और बुलेट से नाम लिखा वीडियो पाया गया है। साथ ही, उसके कुछ पाकिस्तानी “फ्रेंड्स” भी सोशल मीडिया पर जुड़े हुए मिले हैं।
जासूसी की पुष्टि नहीं, लेकिन जांच जारी – एसपी देहरा
एसपी मयंक चौधरी ने कहा, “अभी यह कहना सही नहीं होगा कि आरोपी जासूस है। लेकिन रिपोर्ट गंभीर है। इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी हमारी मदद की है और जांच अभी जारी है।”
29 मई को गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
सूचना मिलने के बाद 29 मई की सुबह डाडासीबा पुलिस ने संदिग्ध युवक के घर दबिश दी और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस थाना देहरा लाया गया। इसके बाद मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा गया, जहां से डिलीट की गई फाइल्स भी रिकवर की गईं।