हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा और मंडी जिले की चार ग्रामसभाओं की प्रस्तावना को निरस्त कर दिया है। यह निर्णय प्रशासनिक कारणों के चलते लिया गया है।
सरकार ने जारी की अधिसूचना, चार ग्राम सभाएं होंगी पुनर्गठित
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर जिलों की चार ग्रामसभाओं की प्रस्तावनाएं निरस्त कर दी हैं। इसके साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा इन ग्रामसभा क्षेत्रों को पुनर्गठित करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सचिव पंचायती राज विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है।
मंडी ज़िले में बाता-री-बिंदू ग्राम सभा की प्रस्तावना निरस्त
9 मई 2025 को जिला मंडी के ग्राम सभा क्षेत्रों को पुनर्गठित करने को लेकर जारी प्रस्तावना के आधार पर आम जन से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थीं। विचार के बाद ग्राम सभा बाता-री-बिंदू की प्रस्तावना को निरस्त करते हुए इसे पुनर्गठित करने के आदेश दिए गए हैं।
बिलासपुर: हंबोटा और सलोआ ग्राम सभाओं का होगा पुनर्गठन
जिला बिलासपुर में ग्राम सभा हंबोटा और सलोआ के क्षेत्रों के पुनर्गठन हेतु अधिसूचना जारी की गई है। विभाग को इस बारे में कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई, इसलिए इन्हें पुनर्गठित करने का निर्णय लिया गया।
कांगड़ा की तीन ग्रामसभाओं की प्रस्तावना रद्द
कांगड़ा जिला की ग्राम सभा टटवाली, मैरा, और चलौर की प्रस्तावनाएं निरस्त कर दी गई हैं। इन ग्रामसभाओं को अब नए ढंग से पुनर्गठित किया जाएगा। सुझावों और आपत्तियों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।
हमीरपुर की मनवी ग्राम सभा का नाम बदला
हमीरपुर जिला के विकास खंड भोरंज की ग्राम सभा मनवी का नाम बदलकर अब लगमनवीं कर दिया गया है। यह परिवर्तन प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया है।