फोरलेन निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं: सुरंगों के निरीक्षण के दौरान बोले केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा

harsh-malhotra-kotla-tunnel-inspection-fourlane-directives

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सुरंग निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोरलेन परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

कोटला और त्रिलोकपुर सुरंगों का निरीक्षण

शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कांगड़ा-चंबा के सांसद डा. राजीव भारद्वाज के साथ मिलकर पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के अंतर्गत कोटला और त्रिलोकपुर में बन रही सुरंगों का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात, समस्याएं सुनीं

निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री ने कोटला क्षेत्र की चार पंचायतों—त्रिलोकपुर, नयांगल, सोलधा और जोलना—के प्रतिनिधिमंडलों से भेंट की। इन पंचायतों ने 32 मील के सोलधा और त्रिलोकपुर क्षेत्रों में वाहन क्रॉसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग रखी।

कोटला बाजार से बस आवागमन की मांग

कोटला बाजार के व्यापारियों ने मंत्री से आग्रह किया कि बसों का आवागमन वाया कोटला बाजार सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग की तुरंत मरम्मत और सुधार की भी मांग उठाई।

 मौके पर मौजूद अधिकारी और कार्यकर्ता

इस अवसर पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट ऑफिसर विकास सुरजेवाला, भाजपा कार्यसमिति सदस्य प्रदीप शर्मा, रणजीत सिंह, रमेश राणा, योगराज मेहरा, दुर्गादास, राहुल खत्री, संदीप कुमार, रविंद्र कुमार, प्रिंस, दीप मोहन और बाबू राम राणा सहित कई स्थानीय लोग और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version