Site icon Thehimachal.in

IND-PAK Tension: ऊना और कांगड़ा में मिले मिसाइल टुकड़े, डमटाल में मिला ड्रोन मलबा

ind-pak-tension-missile-parts-found-in-una-kangra-drone-debris-in-damtal

भारत-पाक तनाव के बीच हिमाचल के ऊना के वेहड़ा और कांगड़ा के ज्वाली में मिसाइल के टुकड़े मिले, वहीं डमटाल में ड्रोन का मलबा बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों ने इलाके को किया सील।

IND-PAK Tension: ड्रोन और मिसाइल हमलों से कांपे हिमाचल-पंजाब बॉर्डर इलाके

‘Pakistan Drone Attack: शुक्रवार रात पाकिस्तान ने एक बार फिर Jammu-Kashmir, Punjab, Rajasthan से लेकर Gujarat तक के करीब 26 इलाकों को Drone से निशाना बनाया। फिरोजपुर में लगभग 25 धमाके हुए। Indian Army ने अधिकांश drones को mid-air intercept कर गिरा दिया।

Una और Kangra में मिले Destroyed Missile के टुकड़े

9-10 मई की रात करीब 1:30 बजे हिमाचल प्रदेश के Una जिले के Gagret और Amb Subdivisions में Missile के Debris गिरे। भटेड़ पंचायत के Vehda गांव में जोरदार Explosion की आवाज सुनाई दी, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। एक मकान से कुछ ही दूरी पर खेतों में मिसाइल के टुकड़े पाए गए।

Drone Debris मिला Damtal के Majra गांव में

Punjab-Himachal Border पर स्थित Damtal थाना क्षेत्र के अंतर्गत Pathankot Airbase के पास Majra गांव में Indian Army ने सुबह 5:00 बजे एक Pakistani Drone को मार गिराया। मौके पर पहुंचे security forces ने इलाके को घेर लिया और drone के मलबे को अपने कब्जे में लिया।

Jawali में तीन जगह Missiles के Parts गिरे

Kangra के Jawali Subdivision में भी तीन अलग-अलग जगहों पर Destroyed Missiles के टुकड़े मिले हैं। सुबह 5:00 बजे इनका पता चला, जिसके बाद Police और Forensic Experts मौके पर पहुंचे। SP Nurpur Ashok Rattan ने मामले की पुष्टि की है।

Governor ने Law and Order पर की Emergency Meeting

भारत-पाक तनाव को देखते हुए Himachal Governor Shiv Pratap Shukla ने कानून व्यवस्था को लेकर emergency meeting बुलाई। अधिकारियों को alert रहने के निर्देश दिए गए। Chief Secretary ने जानकारी दी कि short-term visa पर आए पाक नागरिकों को deport किया जा चुका है। सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे Indora और Nurpur में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

CM Sukhvinder Sukhu ने दी Governor को Security Briefing

Chief Minister Sukhu ने शाम को Raj Bhavan जाकर Governor को प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी और बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

Exit mobile version