Site icon Thehimachal.in

हिमाचल प्रदेश में 29 मई तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, तेज बिजली चमक और तूफान की आशंका

hp-weather-alert-rain-hailstorm-thunderstorm-till-29-may

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में 29 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में बारिश (Rain), ओलावृष्टि (Hailstorm), तेज हवाएं (Thunderstorm Winds) और बिजली गिरने (Lightning) की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यह बदलाव देखा जा रहा है।

IMD (Indian Meteorological Department) की रिपोर्ट के मुताबिक, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में पके फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और पर्यटक अपने यात्रा कार्यक्रमों की पहले से योजना बनाएं।

हिमाचल में बदलता मौसम: कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है। जहां बारिश होती है, वहां मौसम cool and pleasant हो जाता है, वहीं बारिश न होने वाले क्षेत्रों में तेज धूप और गर्मी महसूस की जा रही है। इससे temperature difference स्पष्ट देखा जा सकता है।

पांवटा साहिब सबसे गर्म, केलांग सबसे ठंडा

राज्य के पांवटा साहिब में अधिकतम तापमान शुक्रवार को 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इन दिनों का सबसे अधिक तापमान है। वहीं लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा।

 29 मई तक मौसम में रहेगा उतार-चढ़ाव

Meteorological Department की रिपोर्ट के अनुसार, 29 मई तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में light rainfall, thunderstorm, और lightning की संभावना जताई गई है। हवा की गति भी तेज रहेगी, जिससे स्थानीय लोगों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

कुछ जिलों में ऑरेंज, कुछ में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए Orange Alert और ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला आदि जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। 24 से 29 मई तक इन क्षेत्रों में तेज आंधी, हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

 तेज हवाएं और तूफानी मौसम की चेतावनी

24 मई को कुछ स्थानों पर hailstorm और dust storm की संभावना जताई गई है। 25 से 29 मई के बीच 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है, जिससे जन-जीवन पर असर पड़ सकता है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 शिमला में रात को भी उमस, तापमान में 2.4°C की बढ़ोतरी

राजधानी शिमला में रात के समय भी humid heat लोगों को परेशान कर रही है। पिछले 24 घंटों में कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह अचानक गर्मी लोगों को असहज कर रही है।

Exit mobile version