हिमाचल प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। बेहतर वेतन, नौकरी की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर ज़िलों में विरोध प्रदर्शन और रोष रैलियां जारी हैं।
हिमाचल में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल शुरू, आपातकालीन सेवाएं प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने मंगलवार रात 8 बजे से 24 घंटे की हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल का असर सीधे तौर पर इमरजेंसी हेल्थ सर्विसेज (emergency health services) पर पड़ा है, जिससे मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन के अनुसार, यह strike लेबर लॉ (labour law) के उल्लंघन और अन्य मुद्दों को लेकर की जा रही है।
श्रम कानूनों के उल्लंघन पर कर्मचारियों का गुस्सा, जिलों में प्रदर्शन तेज
सीटू से संबंधित एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन का कहना है कि न्यायालय के आदेशों की अनदेखी की जा रही है, न्यूनतम वेतन (minimum wage) नहीं मिल रहा और कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बुधवार को विभिन्न जिलों में यूनियन द्वारा प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ विरोध जताया गया। Shimla NHM Office के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सीटू प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा भी मौजूद रहे।
धर्मशाला में डीसी ऑफिस से अस्पताल तक रोष रैली, सरकार को सौंपा ज्ञापन
धर्मशाला में बुधवार सुबह कर्मचारियों ने CITU banner के तहत डीसी कार्यालय से अस्पताल तक रोष रैली निकाली। इस रैली के दौरान श्रम कानूनों के उल्लंघन और असमान वेतन नीति के खिलाफ आवाज उठाई गई। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन (memorandum) सौंपा।
मंडी में एंबुलेंस कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, शहर में निकाली रैली
मंडी जिला मुख्यालय में भी statewide strike के समर्थन में एंबुलेंस कर्मचारियों ने पूरी तरह से काम बंद रखा। शहर में रैली और विरोध प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व CITU के जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह और अन्य नेताओं ने किया। 31 एंबुलेंस लोकेशन पर कार्यरत 163 कर्मचारियों में 71 पायलट और 80 EMTs (Emergency Medical Technicians) शामिल हैं।
ऊना में वेतन वृद्धि न मिलने पर चेतावनी, आंदोलन और तेज करने का ऐलान
ऊना जिले के एमसी पार्क में कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन उपाध्यक्ष कुलबीर सिंह ने कहा कि कंपनी वेतन वृद्धि (salary increment) को लेकर कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखा रही है। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तीव्र (intensified protest) किया जाएगा। प्राइवेट एंबुलेंस कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
कुल्लू में एंबुलेंस सेवाएं ठप, कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर दिया धरना
कुल्लू जिला मुख्यालय में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने ढालपुर में प्रदर्शन किया। Ambulance vehicles अस्पतालों के बाहर खड़ी रहीं और सेवाएं पूरी तरह से ठप रहीं। रैली डीसी ऑफिस तक निकाली गई और सरकार से मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया गया।
धर्मपुर में कंपनी कार्यालय के बाहर हल्ला बोल, प्रदेशभर से जुटे कर्मचारी
धर्मपुर में कंपनी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। पूरे प्रदेश से कर्मचारी धर्मपुर बाजार में जुटे और CITU-led rally निकाली। आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, कई मरीज निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचे।
हमीरपुर में क्षेत्रीय अस्पताल से डीसी कार्यालय तक निकली रोष रैली
हमीरपुर में क्षेत्रीय अस्पताल से डीसी ऑफिस तक angry protest march निकाली गई। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में सीटू जिला सचिव जोगिंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
सिरमौर के नाहन में उग्र प्रदर्शन, कर्मचारियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
सिरमौर जिले के नाहन में बस अड्डा से डीसी ऑफिस तक जोरदार protest rally निकाली गई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हड़ताल को indefinite strike में बदला जा सकता है। सरकार के खिलाफ तीव्र विरोध देखने को मिला।