उत्तराखंड चिट्टा तस्करी मामला: हर्ष सैणी से जुड़ी कड़ी में पांच और आरोपी गिरफ्तार

uttarakhand-chitta-drug-case-harsh-saini-links-five-more-arrested

हिमाचल में चिट्टा तस्करी मामले में बड़ा खुलासा, उत्तराखंड के ड्रग तस्कर हर्ष सैणी के बैकवर्ड लिंक से जुड़े पांच और आरोपी गिरफ्तार। जांच में खुल रही है तस्करों की बड़ी चेन।

हर्ष सैणी की गिरफ्तारी से खुला चिट्टा तस्करी का नेटवर्क

जनवरी में शिमला पुलिस ने ठियोग क्षेत्र के रहीघाट में बाइक सवार युवक को 76.050 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। पकड़े गए युवक की पहचान हर्ष सैणी (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई, जो मकतुलपुर, रुड़की (हरिद्वार, उत्तराखंड) का निवासी है।

 बैकवर्ड लिंकेज से निकले नए नाम

हर्ष सैणी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज खंगालते हुए सहारनपुर निवासी हर्ष वर्मा और पंजाब के अबोहर जिला फाजिल्का निवासी सनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

 अब पांच और तस्कर दबोचे गए

शिमला पुलिस ने अब चिट्टा तस्करी के इसी रैकेट से जुड़े पांच और तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान इस प्रकार है:

कार्तिक वर्मा (उम्र 25 वर्ष), निवासी आयुष भवन, नंगल देवी, ठियोग

राहुल शर्मा (उम्र 25 वर्ष), निवासी थूंड, डाकघर जनेरघाट, जुन्गा, शिमला

संदीप (उम्र 32 वर्ष), निवासी शापड़ा, चंबी चौपाल, शिमला

अंकुश तांता (उम्र 35 वर्ष), निवासी मिहाना दोची, जुब्बल, शिमला

पपिल भूषण, निवासी निहारी, कोटखाई, शिमला

 पुलिस कर रही है गहन पूछताछ

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में चिट्टा माफिया से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp