हमीरपुर: नादौन में तीन युवकों से पकड़ा गया चिट्टा, पुलिस ने की कार्रवाई

hamirpur-nadaun-three-youths-caught-with-chitta

हमीरपुर जिले के नादौन में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों से चिट्टा बरामद किया है। युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

दो जगहों पर पुलिस की कार्रवाई, 11.26 ग्राम चिट्टा बरामद

जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से कुल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 11.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एक कार्रवाई नादौन के हरमंदिर क्षेत्र में और दूसरी हमीरपुर सदर थाना के अंतर्गत मंडप के पास की गई।

नादौन में सुबह 3:45 बजे की गई पहली गिरफ्तारी

नादौन पुलिस ने गुरुवार तड़के करीब 3:45 बजे हरमंदिर क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान प्रतागली, वार्ड नंबर-4, तहसील व जिला हमीरपुर निवासी सूर्यांश को पैदल हमीरपुर की ओर जाते हुए पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

मंडप में बाइक सवार दो युवकों से मिला चिट्टा

दूसरी कार्रवाई में हमीरपुर थाना की टीम ने सुबह 5:30 बजे अमरोह चौक से आगे मंडप क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक बाइक को जांच के लिए रोका। बाइक सवार दो युवकों – हर्ष (वार्ड नंबर-2, भोजा बड़सर) और सूरज कुमार (लगवाण जुलाहां, लंबलू) – के पास से 5.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजे गए

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp