सोमवार के दिन यह वाक्या अपर बाजार में पेश आ है। श्रद्धालु बीच सडक़ ने बीच सडक़ में ही गाड़ी खड़ी कर दी थी जिस कारण जाम जैसी स्थिति बन गई है। जब इसे इस बारे में कहा गया है गुस्से में आकर इसने गाड़ी के अंदर से तेजधार हथियार निकाला तथा उसे हवा में लहराया। बता दें कि सोमवार को दिन के समय दियोटसिद्ध में जाम लगा हुआ था।
दियोटसिद्ध में सड़क से गाड़ी हटाने को कहने पर युवक ने गुस्से में दराट निकाल लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दियोटसिद्ध में गाड़ी हटाने पर श्रद्धालु ने दिखाया दराट
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ धाम के अपर बाजार में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना घटी। पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने सड़क से गाड़ी हटाने के विवाद में दराट (Sharp Weapon) लहराकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
बीच सड़क में गाड़ी खड़ी कर लगाया जाम
श्रद्धालु ने बीच सड़क में गाड़ी खड़ी कर दी, जिससे जाम (Traffic Jam) की स्थिति बन गई। जब स्थानीय टैक्सी चालक देशराज ने गाड़ी साइड लगाने के लिए कहा, तो श्रद्धालु ने गुस्से में गाड़ी से दराट निकालकर हवा में लहराना शुरू कर दिया।
गुस्से में लहराया तेजधार हथियार
टैक्सी चालक और स्थानीय दुकानदारों में इस घटना से रोष (Anger) फैल गया। श्रद्धालु के इस आक्रामक रवैये से इलाके में डर और तनाव (Fear and Tension) का माहौल बन गया।
पुलिस में शिकायत दर्ज
टैक्सी चालक देशराज ने इस घटना की लिखित शिकायतदियोटसिद्ध पुलिस चौकी (Deotsidh Police Station) में दर्ज करवाई है। पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।