बिंदल का बयान – एम्स की जन सेवा कांग्रेस को क्यों नहीं भा रही?

bindal-questions-congress-on-aiims-public-service

डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर एम्स की जन सेवा को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एम्स की जन सेवा रास क्यों नहीं आ रही है।

एम्स से जनता को मिल रही राहत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एम्स (AIIMS) बिलासपुर के माध्यम से आम जनता और मरीजों को राहत मिल रही है, लेकिन कांग्रेस इससे आहत है। उन्होंने कहा कि एम्स जैसे विश्वविख्यात संस्थान से हिमाचल की आधी से ज्यादा आबादी को फायदा हो रहा है, लेकिन कांग्रेस को यह जन सेवा रास नहीं आ रही है।

जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों का जिक्र

डॉ. बिंदल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) अपने मंत्रालय के माध्यम से एम्स को हर दूसरे महीने कोई न कोई बड़ा तोहफा देते हैं, जिससे प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा लाभ मिल रहा है।

एम्स बना मॉडल संस्थान

बिंदल ने बताया कि एम्स बिलासपुर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक मॉडल संस्थान (Model Institution) के रूप में उभर रहा है। अब तक एम्स में 3000 करोड़ रुपये से अधिक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और जगत प्रकाश नड्डा को हिमाचल को एम्स जैसी सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया।

कांग्रेस के आरोपों पर कड़ा जवाब

डॉ. बिंदल ने कहा कि अगर कांग्रेस एम्स जैसे संस्थान पर उंगली उठाएगी, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि प्रदेश में तालाबंदी का जो दौर चल रहा है, क्या कांग्रेस सरकार की नजर एम्स पर भी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp