BBMB शुरू करेगा बग्गी हाइड्रो प्रोजेक्ट, 12% मुफ्त बिजली पर सहमति बनी तो होगा निर्माण

bbmb-baggi-hydro-project-12-percent-free-electricity-agreement

BBMB ने Baggi Hydro Project शुरू करने की योजना बनाई है। चेयरमैन ने कहा, अगर 12% Free Electricity पर सहमति बनी तो जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू।

2% Free Electricity पर सहमति बनी तो होगा निर्माण

मंडी दौरे के दौरान BBMB Chairman Manoj Tripathi ने कहा कि 42 MW Baggi Hydro Project शुरू करने की योजना है, लेकिन यह हिमाचल सरकार की New Energy Policy के कारण अटका हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार 12% Free Electricity पर सहमत हो जाए, तो BBMB तुरंत इस परियोजना का निर्माण शुरू कर देगा।

20-40% Free Electricity की मांग से देरी

हिमाचल सरकार की Revised Energy Policy के तहत अब 20-40% Free Electricity की मांग की जा रही है, जबकि पहले से 12% Free Power Agreement तय था। इस बढ़ी हुई मांग के चलते BBMB और Himachal Government के बीच Tension बढ़ गई है, जिससे प्रोजेक्ट की Implementation में देरी हो रही है।

Environmental & Forest Clearance पूरी, फिर भी अटका प्रोजेक्ट

Baggi Hydro Project को Environmental & Forest Department से सभी जरूरी Approvals मिल चुके हैं, लेकिन Policy Dispute के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। इस देरी से Project Cost भी बढ़ रही है, जिसका अतिरिक्त भार BBMB को उठाना पड़ रहा है।

देहर पावर हाउस के लिए नई DPR तैयार

BBMB चेयरमैन ने कहा कि Dehar Power House को बने 40 Years हो चुके हैं, और अब इसमें Advanced Technology Machines लगाने की जरूरत है। इसके लिए Detailed Project Report (DPR) तैयार की जा रही है, और Central Government Approval के बाद इसका Renovation शुरू किया जाएगा।

बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर Deputy Chief Engineer Kashmir Singh Thakur, Engineer Ramesh Kumar, Vimal Kumar Meena, और BBMB Project Engineers समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Talk on WhatsApp